West Bengal

नए साल में पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थलों पर आतंकी हमले की साजिश का खुलासा

कोलकाता, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । नए साल के मौके पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों के तीन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। यह साजिश बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम ने रची थी। असम पुलिस की विशेष जांच टीम (एसटीएफ) ने इस साजिश का खुलासा करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचना दी है। इसमें बताया है कि गिरफ्तार आतंकी सजीबुल इस्लाम से पूछताछ में इस योजना का पता चला।

पुलिस के अनुसार, मुर्शिदाबाद के हजारद्वारी और मालदा के एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर आत्मघाती हमले की योजना बनाई गई थी। आतंकी नए साल के मौके पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में अधिक से अधिक तबाही मचाना चाहते थे। योजना के तहत सीमा पार कर बांग्लादेश भागने का प्लान भी बनाया गया था।

——-

आतंकी संगठन की बैठक में जिम्मेदारियां तय

सूत्रों के मुताबिक, इस साजिश की योजना पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश के चांपाइनवाबगंज जिले के एक सीमावर्ती गांव में हुई थी। इस बैठक में संगठन प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी ने शामिल आतंकियों को जिम्मेदारियां सौंपी।

सजीबुल इस्लाम : महिलाओं के बीच संगठन का विस्तार और पूर्वोत्तर भारत से फंड जुटाने का जिम्मा।

अब्बास अली : आत्मघाती मॉड्यूल के लिए सदस्यों का चयन और आईएस से हथियार प्रशिक्षण का प्रबंधन।

मोनिरुल शेख : धार्मिक शिक्षा के नाम पर युवाओं को बहला-फुसलाकर संगठन में शामिल करना।

मुस्ताकिन : संगठन के स्थानीय नेटवर्क का प्रबंधन और सजीबुल की गैरमौजूदगी में संपर्क बनाए रखना।

——-

गिरफ्तारियां और सतर्कता

अब तक सजीबुल, अब्बास, मोनिरुल और मुस्ताकिन समेत कई आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने उनसे मिले दस्तावेजों और जानकारी के आधार पर राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को सतर्क किया है। मुर्शिदाबाद, मालदा, दिनाजपुर और नदिया जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं।

——-

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राज्य पुलिस और बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मुर्शिदाबाद पुलिस अधीक्षक सूर्यप्रताप यादव ने बताया कि हर साल उत्सव के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा की जाती है और इस बार भी सावधानी बरती जा रही है।

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर वे किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बम निरोधक दस्ते को भी अलर्ट पर रखा गया है। राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस आतंकी साजिश की गहराई से जांच कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top