Uttar Pradesh

चाइनीज मंझे की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले युवक के घर पहुंचे अजय राय

—प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने परिजनों से मिल जताया शोक

वाराणसी,01 जनवरी (Udaipur Kiran) । चौकाघाट फ्लाईओवर पर चाइनीज मंझे की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले युवक विवेक शर्मा के घर कज्जाकपुरा बुधवार शाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने मृत युवक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढ़ाढ़स बढ़ाया और शोक भी जताया।

मृत युवक के पिता राजेश शर्मा, भाई अभिषेक से बातचीत कर उन्होंने कहा कि विवेक शर्मा की चाइनीज मंझे से हुई मौत असहनीय व हृदय विदारक पीड़ा है। चाइनीज मंझे से सारा शहर परेशान है। पशु पक्षी तक सुरक्षित नहीं है। प्रतिदिन चाइनीज मंझे के चपेट में पीड़ित होने वालो की खबरें सामने आ रही है। सरकार को कुछ तो संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए। चाइनीज मंझा मतलब मौत का मंझा यह तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित होना चाहिए । प्रतिबंधित सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर भी होना चाहिए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, रोहित दुबे, अनुभव राय आदि भी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि कज्जाकपुरा निवासी विवेक शर्मा (25) बीते मंगलवार को मोटरसाइकिल से अपनी मां श्यामा देवी और बहन सोनम को लेकर लहरतारा स्थित ननिहाल जा रहे थे। चौकाघाट फ्लाईओवर पर पहुंचे ही थे कि चाइनीज मंझा गले में आकर फंस गया। हादसे में विवेक के गले का ज्यादातर हिस्सा मंझे से कट गया था। विवेक को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के पहले ही विवेक ने दम तोड़ दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top