अयोध्या, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । कैलेंडर वर्ष के पहले दिन बुधवार को सुबह से ही श्रद्धालु श्रीराम लला के दर्शन की अभिलाषा में पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा में धैर्य के साथ कदम-कदम आगे बढ़ रहे थे। सायंकाल तक डेढ़ लाख श्रद्धालुओं दर्शन कर चुके थे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र ने जारी बयान में बताया कि श्रद्धालुओं को इस भीषण सर्दी की न परवाह थी न ही बदन चीरती शीत लहर की। सबकी बस एक ही लालसा कि किसी तरह उन्हें आराध्य के दर्शन मिल जाएं ताकि पूरा साल श्रीराम लला के आशीर्वाद से सुख सुविधा से संपन्न हो। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को पहली जनवरी को उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के रेले का अंदाजा सप्ताह भर पहले से बढ़ी श्रद्धालुओं के चहल-पहल से हो चला था। इसी निमित्त दर्शन की पंक्तियां बढ़ाई गईं, दर्शन अवधि विस्तृत की गई और अन्य व्यवस्थाएं भी तदनुरूप की गई। श्रीराम लला के विराजमान होने के बाद नये कैलेण्डर वर्ष के प्रथम दिन का यह पहला अवसर था। लला की ड्योढ़ी तक पहुंचे प्रत्येक श्रद्धालु को बिना हबड़-तबड़, सुगमता से दर्शन मिल जाये। इसकी व्यवस्था में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और प्रशासन तन्मयता से लगा था और सफल भी रहा। आज आधी रात से ही पुण्य सलिला सरयू के घाटों पर भीड़ उमड़ने लगी थी। चहुंदिशि जयकारे गूंज रहे थे। श्रद्धा व आस्था के साथ सर्दी और शीतलहर की जंग जारी थी। दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ने के लिए होड़ लगाए थे।
अयोध्या नगर निगम और स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से जलाये गये अलाव और मोटे-मोटे ऊनी कपड़े बचाव के हथियार बने थे। मौसम की निरन्तर प्रतिकूलता के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के आसपास का पूरा क्षेत्र श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था। हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन सभी में तिल रखने की जगह न थी। प्रमुख मन्दिरों के बाहर लंबी-लंबी कतारें थीं। किन्तु मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी में सब मर्यादा में थे इसलिए कहीं कोई समस्या न आई।
1 जनवरी 2025 को राम मंदिर में दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालुओं की आपार अद्भुत भीड़ के साथ ही जय श्रीराम का उदघोष करते हुए सुरक्षा कर्मियों ने अपनी सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ उनको दर्शन करवाये, मंदिर प्रांगण का दृश्य पूरी तरह से राममय रहा और तिल रखने की भी जगह नहीं थी।
ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय ने बताया कि भोर से ही रामभक्तों का तांता लगा रहा, एक अनुमान के अनुसार सांयकाल चार बजे तक लगभग डेढ़ लाख भक्तों ने लाइन लगाकर दर्शन किया।
उन्होंने कहा एक जनवरी के दिन इस प्रकार भक्तों का राम लला के प्रति दर्शन उत्साह रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। आज लोगों में अयोध्या के प्रति आपार श्रद्धा जो दिख रही है उससे यंहा के स्थानीय छोटे छोटे व्यापारियों को आर्थिक मजबूती मिल रही है। भक्त सामाजिक धार्मिक और आर्थिक विकास में सहयोगी बनते जा रहे हैं।
विहीप मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रातःकाल से उमड़े भक्तों के चित्रमय झलकियों से यह साफ दिख रहा है कि भक्तों में किस प्रकार का उत्साह है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय