HEADLINES

(राउंडअप) लखनऊ में पांच हत्याओं का आरोपित अरशद का वीडियो वायरल, परिवार करना चाहता था धर्म परिवर्तन  

आराेपी की फाेटाे
घटना के बाद बाहल लगी भीड़
मृतकों की फाइल फोटो (युवक को छोड़कर सभी महिलाएं हैं)

— जमीन के लालच में पड़ोसी और रिश्तेदार कर रहे थे परिवार को प्रताड़ित

— प्रताड़ना से आजिज होकर करना चाहता था धर्म परिवर्तन

— न्याय की आस टूटने और इज्जत के लिए कर दी मां-बहनों की हत्या

लखनऊ, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने अपने पिता की मदद से अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी है। वारदात के बाद उसका एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने हत्या के कारण अपने ही समुदाय द्वारा प्रताड़ित किया जाना, जमीन कब्जाने जैसे की बातों का जिक्र किया है।

उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह गुहार लगाई है​ कि उन्हें जीते जी तो इंसाफ नहीं मिला पर मरने के बाद न्याय जरूर दीजिएगा। हमें और परिवार को प्रताड़ित करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

नाका क्षेत्र स्थित शरणजीत होटल के कमरा नम्बर 109 में ठहरे आगरा निवासी अरशद ने अपने पिता बदर के साथ मिलकर अपनी मां अस्मा, बहनें— आलिया (09), अल्शिया (19), अक्सा ( 16) और रहमीन (18) की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। पिता फरार है।

वारदात के बाद आरोपित अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें उसने बताया कि उसकी जमीन को कब्जाने के लिए उसके समुदाय से जुड़े कुछ लोग लगातार उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे। उसके मकान का आधा प्लाट ले लिया था और दबाव बनाकर पूरा छीनना चाहते थे इसलिए लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जमीन से बेदखल करने के लिए परिवार पर आरोप लगाए गए हैं कि हम लोग बांग्लादेशी हैं।

प्रताड़ना से आजिज होकर उसने पुलिस, नेताओं और हिन्दू संगठनों से मदद मांगी लेकिन किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया। हताश होकर हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। लेकिन प्रताड़ना से आहत होकर आगरा छोड़कर वह न्याय की आस लिए लखनऊ आ गया। नाका के होटल शरणजीत में अपने परिवार सहित ठहरा हुआ था। जब उसे कहीं से न्याय की उम्मीद नहीं दिखी तो देररात को अरशद ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी मां व चार बहनों की हत्या कर दी।

उसने यह भी बताया कि ये लोग बहुत बड़े भूमाफिया और लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का प्लान था कि हमें किसी भी आरोप में जेल भिजवाकर हमारी बहनों को बेच दें। हम लोग नहीं चाहते थे इसलिए मजबूरन अपनी मां बहनों की हत्या करनी पड़ी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश है कि उसकी जमीन पर कब्जा लेकर मंदिर का निर्माण किया जाए। घर में मौजूद पूरे सामान को अनाथ आश्रम में दे दें। मेरी लखनऊ पुलिस और सरकार से ये भी गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना। आप जो कर रहे हैं वो सही कर रहे हैं। परिवार को तंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

मैने अपनी मां और बहन को मारकर इनकी इज्जत बचाई है। मेरी बहनें तड़पी हैं आज। उम्मीद है कि मरने के बाद हमारे साथ इंसाफ होगा और उनकी रूह को चैन मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top