गोरखपुर, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत सिहोरवा बाजार में साइकिल सवार को ट्रेलर द्वारा पीछे से राैदने पर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत प्रतापपुर निवासी 50 वर्षीय राम आशीष बेलदार पुत्र राजमन साइकिल से सिहोरवा बाजार सब्जी लेने जा रहे थे। तभी पीछे से ट्रेलर रौंदते हुए चला गया। जिससे साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी मजनू उप निरीक्षक अमित चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामाशीष प्रतापपुर अपने घर से सिहोरवा सब्जी लेने के लिए निकले ही थे तभी मजनू की तरफ से आ रहे ट्रेलर पीछे से रौंदते हुए मौके से भाग गया। लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए जंगल कौड़ियां में ट्रेलर सहित ड्राइवर को पकड़ लिया। राम आशीष पांच भाई थे तीन भाई फोर्स में नौकरी करते थे एक भाई विकलांग धर पर रहता हैं राम आशीष के तीन लड़कों में एक लड़का फोर्स में दो लड़के पढ़ाई कर तैयारी कर रहे हैं परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय