Uttar Pradesh

नहीं रहे जाने-माने कार्टूनिस्ट काक जी,85वर्ष की आयु में निधन

फाइल फोटो

गाजियाबाद, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । जाने-माने कार्टूनिस्ट हरिश्चंद्र शर्मा उर्फ काक जी (85) का बुधवार को निधन हो गया है। वैशाली स्थित एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अपराह्न हिंडन शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके परिजन व मित्र उपस्थित रहे।

हरीश चंद्र पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रहे थे और फूलबाग आर्डिनेंस फ़ैक्टरी में कार्यरत रहे थे। कार्टून और चित्रों की वजह से काक जी के नाम से प्रसिद्ध हुए थे। परिजनों के मुताबिक हरिश्चंद्र शर्मा उर्फ काक हर्निया की बीमारी से ग्रसित थे। वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। बुधवार सुबह वॉशरूम जाने के दौरान हालत बिगड़ी और परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती किया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।उन्हें कार्टून बनाने का शौक था तो एक अखबार के लिए बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे उनके कार्टून बहुत पसंद किए गए और अखबार के लिए वे कार्य करने लगे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top