अनूपपुर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । वर्ष के पहले ही दिन दुर्घटना की खबर आई। अमरकंटक में मंगलवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस की जानकारी अनुसार अमरकंटक थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। कार में केवल चालक 30 वर्षीय सुरजीत मरावी पुत्र अशोक मरावी राजेंद्रग्राम का निवासी सवार था। बताया जाता हैं कि चालक सुरजीत नशे की हालत में राजेंद्रग्राम से अमरकंटक घूमने आया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के विस्तृत कारणों की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला