– कार्य से अनुपस्थित डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस
भोपाल, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को तहसील बैरसिया के ग्राम पंचायत गुनगा एवं करोंदिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्य से अनुपस्थित डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने सामुदायिक केंद्र गुनगा में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने समस्त पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही नल-जल योजना, सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। गुनगा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र के रख-रखाव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों को ठंड से बचाव के लिए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुनगा के निरीक्षण के दौरान डॉ. नीतू राजौरिया और डॉ. मेघ सक्सेना अनुपस्थित पाए गए। इस पर कलेक्टर सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत करोंदिया स्थित शासकीय आम्रपाली उद्यान का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर सिंह ने फलों की उन्नत किस्मों और ग्राफ्टिंग तकनीक पर चर्चा की। उन्होंने उद्यान में हो रहे कार्यों का जायजा लिया और इसके प्रभावी संचालन पर जोर दिया।
(Udaipur Kiran) तोमर