Madhya Pradesh

इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, खनिज का अवैध परिवहन कर रहे 54 वाहन जब्त

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, खनिज का अवैध परिवहन

इंदौर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में बुधवार को अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में खनिज विभाग के अमले ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले 54 वाहनों को जब्त किया गया है।

अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा ने बताया कि बुधवार को मुहिम चलाकर खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान खनिज मुरम के अवैध परिवहन से संबंधित एक डंपर वाहन एवं खनिज रेत के अवैध परिवहन से संबंधित 53 डंपर वाहन यानी कुल 54 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध परिवहन हेतु जप्त समस्त वाहनों पर मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यवाही से वैध रेती मंडी की आड़ में अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगों पर कार्यवाही की गई है। खनिज विभाग की इस कार्यवाही से शासन को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top