Jammu & Kashmir

साहिब बंदगी ने किया विशाल सत्संग का आयोजन, देश भर से कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया

साहिब बंदगी ने किया विशाल सत्संग का आयोजन, देश भर से कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया

जम्मू, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । साहिब बंदगी के सद्गुरु मधुपरमहंस जी महाराज ने नव वर्ष 2025 की सभी देशवासियों को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर राँजड़ी में एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। देश भर से कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। साहिब जी ने इस विशेष अवसर पर सत्संग की अमृत वर्षा से संगत को मंत्रमुग्ध करते हुए कहा कि करोड़ों तीर्थ इंसान कर ले, वो फल सद्गुरु के दर्शन से एक पल में मिल जाता है।

साहिब कह रहे हैं कि तीर्थ जाने से एक फल की प्राप्ति होती है। संत मिलें तो 4 फल मिल जाते हैं। और सद्गुरु मिलें तो अनन्त फलों की प्राप्ति एक पल में हो जाती है। ऐसा क्यों कह रहे हैं। किसी गंदी चीज को देखते हैं तो उसका असर आप पर उसी समय हो जाता है। किसी मोहक दृश्य को देखते हैं, उसी समय गुलजार हो जाते हैं। क्या उसमें समय लगता है। नहीं। उसी समय आपके दिल और दिमाग पर असर पड़ता है। साँप को देखते हैं तो उसका असर फौरन आप पर पड़ता है। आप भयभीत हो जाते हैं उसी समय। इसी तरह सच्चे सद्गुरु के मिलने से वो शक्ति उसी समय मिल जाती है। समय नहीं लगता है।

अगर आपके कर्म में सूली चढ़ने की सजा है तो काँटा चुभ जायेगा। सूली की सजा खत्म हो जायेगी। नाम पाने के बाद आपका अंतःकऱण शुद्ध होता जायेगा। इसलिए साहिब की वाणी कह रही है कि अगर संभव हो तो गुरु का दर्शन दिन में कई कई बार करो। जिस तरह आसूया की बारिश बहुत लाभकारी होती है इसी तरह गुरु का दर्शन बहुत लाभकारी होता है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top