West Bengal

सिलीगुड़ी के वाटर पार्क में घूमने आई 17 साल की बच्ची दुर्घटना का शिकार

17 year old girl victim of accident in Siliguri

सिलीगुड़ी, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार से सिलीगुड़ी में घूमने आई एक 17 साल की बच्ची सेवन किंगडम वाटर पार्क में दुर्घटना का शिकार हो गई। बच्ची का जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर हालत में शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती है। घटना के बाद बच्ची की परिवार की तरफ से मंगलवार को प्रधान नगर थाने में वाटर पार्क के खिलाफ लिखित मामला दर्ज कराया गया है। जिसके बाद बुधवार को पुलिस टीम पीड़ित परिवार के साथ वाटर पार्क के उक्त घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू किया।

उल्लेखनीय है कि बिहार के अररिया स्थित एक गैर सरकारी स्कूल से 50 बच्चों को सिलीगुड़ी घूमने सोमवार को लाया गया था। इसमें उक्त स्कूल की शिक्षिका नीतू सारण अपनी 17 साल की बेटी को भी लेकर पहुंची थी।

जहां, सभी बच्चे सेवन किंगडम वाटर पार्क में एडवेंचर का लुत्फ उठा रहे थे। तभी शिक्षिका की बेटी का गो कार्टिंग के दौरान टायर में चूल फंस गया। जिसे बच्ची के सिर का चूल चमड़ा सहित उखड़ गया। फिलहाल बच्ची अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है।

घायल बच्ची के परिवार का आरोप है कि पार्क में सुरक्षा व्यवस्था की कमी एवं पार्क प्रबंधन की लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना घटी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल ले जाने के लिए वाटर पार्क प्रबंधन द्वारा एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया। प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी नहीं था।

जिसके चलते घायल बच्ची को टोटो से अस्पताल तक ले जाया गया। वहीं, वाटर पार्क के खिलाफ थाने में लिखित मामला दर्ज कराया गया है। परिवार ने वाटर पार्क प्रबंधन के खिलफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, इस विषय में पार्क प्रबंधन से बातचीत करने की कोशिश की गई। लेकिन, उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। फिलहाल, प्रधान नगर थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top