Assam

पूसीरे ने शुरू की भुसावल और गुवाहाटी के बीच भारत गौरव ट्रेन

भारतीय ट्रेन

-कुछ ट्रेनों के समय-सारणी में बदलाव

गुवाहाटी, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल ने भारत गौरव स्पेशल ट्रेन संख्या 00131 चलाई जाएगी। यह ट्रेन 1 जनवरी को भुसावल से 08:00 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और 3 जनवरी को गुवाहाटी 07:30 बजे पहुंचेगी। अपनी वापसी यात्रा के दौरान, यह ट्रेन 4 जनवरी को गुवाहाटी से 18:30 बजे रवाना होगी और 7 जनवरी को भुसावल 03:40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में विदिशा, मानिकपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बंगाईगांव होकर चलेगी।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बुधवार काे बताया है किपूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए कुछ विशेष ट्रेनों की समय-सारणी में संशोधन करने का निर्णय लिया है। उन्हाेंने कहा कि ट्रेन संख्या 05638 सिलचर-नाहरलगुन एक्सप्रेस 6 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को सिलचर से 13:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन नाहरलगुन 08:40 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05637 नाहरलगुन-सिलचर एक्सप्रेस 7 जनवरी से 1 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को नाहरलगुन से 10:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सिलचर 05:20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में न्यू हाफलंग, लमडिंग, डिमापुर, मारियानी, न्यू तिनसुकिया, धेमाजी, हारमती होकर चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 05628 अगरतला – गुवाहाटी स्पेशल 2 जनवरी से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को अगरतला से 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन गुवाहाटी 08:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05627 गुवाहाटी – अगरतला स्पेशल 3 जनवरी से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को गुवाहाटी से 13:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन अगरतला 04:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आमबासा, न्यू करीमगंज, न्यू हाफलंग, लमडिंग और चापरमुख होकर चलेगी।

पूसीरे विशेष ट्रेन सेवाओं की शुरुआत और अनुकूलित परिचालन कर यात्री अनुभव को बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध है। यात्रियों को इन सेवाओं का लाभ और आरामदायक यात्रा का आनंद उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए, यात्री आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या निकटतम रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि अद्यतन विवरण और जानकारी के लिए वे पूसीरे के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर जाएं।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top