BUSINESS

इरेडा का 2025 विजन: बाजार में नवाचार, खुदरा अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना और वैश्विक विस्तार : सीएमडी

इरेडा के बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार

नई दिल्ली, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने बुधवार को अक्षय ऊर्जा के वित्तपोषण के लिए इरेडा की अथक प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

नए वर्ष 2025 के आगाज पर दास ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी कर्मचारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) डॉ. बिजय कुमार मोहंती, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार साहनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रदीप कुमार दास ने इरेडा कर्मचारियों को संबोधित करते ग्रीन अमोनिया और पंप स्टोरेज हाइड्रोपावर परियोजनाओं के साथ-साथ सोलर रूफटॉप और पीएम कुसुम के तहत विकेंद्रीकृत उत्पादन परियोजनाओं के लिए बाजार में सबसे पहले समर्थन की पेशकश करके बाजार नवाचारों को आगे बढ़ाने में इरेडा के नेतृत्व पर प्रकाश डाला।

दास ने विस्तार प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए गिफ्ट सिटी में इरेडा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के अस्थाई पंजीकरण का उल्लेख भी किया, जिसका उद्देश्य विदेशी मुद्रा वित्तपोषण के माध्यम से ग्रीन हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण को बढ़ावा देना है।

उन्होंने अपने संबोधन में खुदरा सहायक कंपनी स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी के बारे में भी जानकारी साझा की। यह सहायक कंपनी पीएम-सूर्यघर (रूफटॉप सोलर) और पीएम-कुसुम योजनाओं के तहत खुदरा कारोबार को संभालने पर ध्यान केंद्रित करेगी, साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन, ऊर्जा भंडारण, हरित प्रौद्योगिकी और ऊर्जा दक्षता सहित नवीकरणीय ऊर्जा में उभरते बी2सी सेगमेंट पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

प्रदीप कुमार दास ने अस्थाई क्यू3 आंकड़ों के अनुसार इरेडा के शानदार प्रदर्शन को भी रेखांकित किया, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 129 फीसदी बढ़कर 31,087 करोड़ रुपये हो गए हैं। उन्‍होंने कहा कि संवितरण 41 फीसदी बढ़कर 17,236 करोड़ रुपये हो गए हैं। वहीं, बकाया ऋण पुस्तिका में 36 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो 69,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। संचयी रूप से इरेडा ने 2.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत किए हैं और 1.52 लाख करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top