मुंबई, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीड़ जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच की हत्या मामले की जांच के लिए बुधवार को गृह विभाग ने 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस एसआईटी का नेतृत्व अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के उप महानिरीक्षक बसवराज तेली करेंगे।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीड जिले में एक पवनचक्की कंपनी से रंगदारी मांगने वाले कुछ लोगों ने रंगदारी का विरोध करने पर मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की 9 दिसंबर को अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। इस एसआईटी में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के उप महानिरीक्षक बसवराज तेली ,पुलिस उपाधीक्षक, सीआईडी के अनिल गुजर, सहायक पुलिस निरीक्षक विजयसिंह जोनवाल, महेश विघ्ने, आनंद शिंदे; तुलसीराम जगताप, मनोज वाघ, चंद्रकांत कलकुटे, बालासाहेब अहंकारे और संतोष गिट्टे शामिल हैं।
इस मामले में एक वांछित आरोपित वाल्मिक कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उसे कोर्ट ने 14 दिनों तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस तरह पुलिस अब तक इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि तीन आरोपित अभी भी फरार है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव