BUSINESS

बैंकिंग प्रणाली में 98 फीसदी से अधिक वापस आए 2000 रुपये मूल्‍य के नोट : आरबीआई

दो हजार रुपये के लोगो का फाइल फोटो

– दो हजार रुपये के 6,691 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अभी भी लोगों के पास

मुंबई/नई दिल्ली, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि 2000 रुपये मूल्‍य के 98.12 फीसदी नोट अब तक बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं, जबकि 6,691 करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार के नोट अब भी लोगों के पास हैं।

आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। दो हजार रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। हालांकि, यह सुविधा अब भी आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। उसके बाद से ही इन नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा आम लोग देश के किसी भी डाकघर से डाक के जरिए दो हजार रुपये मूल्‍य के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय को अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज सकते हैं।

आरबीआई के चलन से वापस लिए जाने के बावजूद 2000 रुपये मूल्‍य के नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं। रिजर्व बैंक ने नवंबर, 2016 में तत्कालीन प्रचलित 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों को चलन से हटाए जाने के बाद 2000 रुपये मूल्‍य के नोट जारी किए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top