West Bengal

बांसबेडिया में सड़क दुर्घटना, तीन घायल

accident

हुगली, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । नववर्ष के प्रथम दिन यानी बुधवार को बांसबेडिया के शिवपुर मोड़ के निकट हुए सड़क दुर्घटना में बांसबेडिया नगरपालिका के तीन सफाई कर्मी घायल हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय पार्षद पायल बनर्जी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

चेयरमैन आदित्य नियोगी ने बताया तीनों कर्मचारी सुबह पैदल अपने ड्यूटी के लिए निकले थे। इस दौरान त्रिवेणी की ओर से आ रही है चार पहिया वाहन ने तीनों को टक्कर मारकर फरार हो गई। इस दुर्घटना में मोहम्मद कादिर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, घायल कर्मचारी सोहन राजभर एवं मोहम्मद रफीक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top