Maharashtra

ठाणे मनपा ने काटे 2606नल कनेक्शन, 78करोड़ की वसूली 

मुंबई , 1जनवरी (Udaipur Kiran) । पानी बिल बकाया वसूलने के लिए ठाणे नगर निगम द्वारा शुरू की गई कार्रवाई में दिसंबर महीने में पूरे नगर निगम क्षेत्र में 2,606 नल काट दिए गए हैं जबकि 411 मोटर पंप जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही 73 पंप रूम को सील कर दिया गया है.।ठाणे मनपा की ओर से आज कहा गया है कि ऐसे में 2330 बकाएदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। अप्रैल से दिसंबर तक 77.98 करोड़ रुपये के बिल की वसूली हुई है. जलदाय विभाग की ओर से चलाए गए धड़क अभियान में दिसंबर माह में 21.85 करोड़ रुपए की वसूली की गई है।

बताया जाता है कि ठाणे नगर निगम के पानी बिल की राशि करीब 225 करोड़ रुपये है.। जिसमें से 76 करोड़ रुपये बकाया है और चालू वर्ष की बिल राशि 148 करोड़ रुपये है. जल बिल का बकाया भुगतान नहीं करने पर नल कनेक्शन काटने और जलापूर्ति बंद करने की कार्रवाई की गयी है.। ठाणे नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिये हैं. साथ ही अपर आयुक्त संदीप मालवी लगातार वसूली की समीक्षा कर रहे हैं.।

इधर साप्ताहिक जल बिल संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित कर जल बिल संग्रहण अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी के तहत नगर निगम के सभी वार्डों में पानी के बकाया बिल की वसूली के लिए नल कनेक्शन काटे जा रहे हैं, मोटर पंप जब्त किये जा रहे हैं, मीटर रूम सील किये जा रहे हैं।. साथ ही टूटे हुए नल कनेक्शन को बिना पानी का बिल चुकाए दोबारा चालू करने पर मुकदमा दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top