जबलपुर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह की पहल पर आयोजित भारतीय किसान संघ की जिला प्रशासन के साथ बैठक कलेक्टर दीपक सक्सेना की उपस्थिति में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि धान खरीदी, बिजली, पानी, खाद, मटर मंडी में आ रही समस्याओं को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गंभीरता से सुना।
जिलाध्यक्ष रामदास पटेल ने किसानों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि खरीदी केंद्रों में जिन किसानों की धान रखी है उनकी शीघ्र तुलाई की जाए। साथ ही बाहर रखी धान का शीघ्र उठाव, परिवहन कर वेयरहाउस में रख अतिशीघ्र भुगतान किये जाने का आग्रह किया। पटेल ने बारिश के कारण भीगी किसानों की धान का रिजेक्शन न करने की बात कही। जिस पर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बैठक में मौजूद उपार्जन कार्य में लगे अधिकारियों को 95 प्रतिशत तक धान के एक्सेप्टेंस जारी करने के आदेश दिए। जिससे किसानों को शीघ्र धान के भुगतान में तेजी लाई जा सके। किसानों के समक्ष कलेक्टर सक्सेना ने 2047 के विजन डॉक्यूमेंट के संबंध में भी किसानों से चर्चा की। सक्सेना ने किसानों से 2047 के विकसित भारत की कल्पना को मूर्तरूप देने के लिए जिले के विजन डॉक्यूमेंट को बनाने में सुझाव देने का आग्रह किया। जिससे किसान व कृषि की भूमिका को भी विजन 2047 में शामिल किया जा सके।
किसान संघ के सम्भागीय उपाध्यक्ष व कृषक दामोदर पटेल ने जबलपुर में देश की बेस्ट स्मार्ट मटर मंडी बनाने की बात कही।
जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के समक्ष जिले में सप्ताह में एक दिन जैविक खेती करने वाले किसानों के उत्पाद को विक्रय करने के लिए जैविक हाट बाजार स्थापित करने की मांग की। इस अवसर पर बैठक में प्रतिनिधिमंडल में भारतीय एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर के अखिल भारतीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री एमएसपी समिति के सदस्य प्रमोद चौधरी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल, उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक