लखनऊ, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को नव वर्ष पर सभी को बधाई देते हुए नववर्ष में नए संकल्प और ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित कर समर्पण और ऊर्जा के साथ कार्य करना चाहिए। चाहे वह घर का कार्य हो या कार्यालय का। जीवन को उत्कृष्ट और उद्देश्यपूर्ण बनाने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।
राज्यपाल ने एकता की भावना को सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि राजभवन में हुए नवाचारों के कारण राजभवन ने एक नया स्वरूप प्राप्त किया है, जो सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कठोर मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इस परिवर्तन ने राजभवन को एक नए आयाम पर स्थापित किया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राजभवन के द्वारा जनता के लिए खोले गए हैं, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।
स्वास्थ्य के महत्व पर बल देते हुए राज्यपाल ने सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क से ही उच्च कार्यक्षमता और बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। उन्होंने कर्मियों को नियमित व्यायाम करने, वजन को संतुलित रखने पर बल दिया ताकि बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर, सकारात्मक मानसिकता और एकजुटता से ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है।
राजभवन में बुधवार को प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कुलपतिगण, प्रगतिशील कृषक सहित अन्य गणमान्य जनों ने भेंट कर नववर्ष की बधाई दी।
इससे पूर्व राज्यपाल से अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे सहित राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिजनों ने भी भेंट कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / दीपक