Uttrakhand

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से भेंट कर दी नववर्ष की शुभकामनाएं 

मुख्यमंत्री राज्यपाल से भेंट करते।

देहरादून, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह से भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और विधायक खजान दास ने भी राज्‍यपाल से भेंट कर नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद राज्यपाल से प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी, विश्वविद्यालयों के कुलपति, आईटीबीपी के अधिकारी और राजभवन के अधिकारी व कर्मचारी भी मिले और नव वर्ष की बधाइयां दीं। राज्यपाल ने सभी को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी दीपम सेठ, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन और कई वरिष्ठ आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top