जयपुर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश में लगातार कोहरे व सर्दी का सितम जारी है। प्रदेश में चल रही शीत लहर के चलते दिन और रात के पारे में गिरावट आई है। दोपहर तक आसमान में बादलों और कोहरे का डेरा देखने को मिला। दोपहर बादल धूप खिली, लेकिन हवाओं की चुभन को कम नहीं कर पाई। प्रदेश के 22 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। कोहरे के चलते प्रदेश में विजिबिलिटी 20 से 80 मीटर के बीच दर्ज की गई। 4 डिग्री के साथ सीकर की रात सबसे सर्द रही। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन और शीतलहर का दौर चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राजस्थान में कोल्ड-वेव का असर 3 जनवरी तक रहेगा। बुधवार को भी घने कोहरे के कारण जयपुर, अजमेर, राजसमंद, सीकर, पाली, कोटा, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी 20 से 80 मीटर से भी कम रही। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई। वाहन चालकों को घने कोहरे के चलते लाइट जलानी पड़ी, लेकिन इसके बाद भी कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं शीत दिन दर्ज किया गया तथा पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीत लहर भी दर्ज की गई। राज्य में कुछ स्थानों पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया। 28 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 11.8 डिग्री के साथ डूंगरपुर की रात सबसे गर्म रही।
जयपुर में दिन का पारा बढ़ा-रात का गिरा, कोहरे से सताया वाहन चालकों को
जयपुर में बुधवार को शीतलहर के साथ घना कोहरा देखने को मिला। इससे सड़कों पर भी यातायात कम नजर आया। जयपुर में सुबह घना कोहरा नजर आया। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 से 80 मीटर के बीच रही। इससे वाहन चालकों को सुबह काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे का सबसे ज्यादा असर जयपुर शहर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला। सुबह 11 बजे बाद धूप खिली, लेकिन शीत हवाओं से आमजन को ज्यादा राहत नहीं मिली। धूप के चलते दिन के पारे में करीब 5 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया वहीं रात के पारे में 2 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 19.4 और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तपने के साथ कई अन्य जतन करते नजर आए।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
सीकर 4
पिलानी 5
सिरोही 5
माउंट आबू 5
श्रीगंगानगर 5.1
फतेहपुर 5.1
अजमेर 5.3
अलवर 5.5
चूरू 5.6
जयपुर 5.6
बीकानेर 6.4
फलौदी 6.8
वनस्थली 7.5
भीलवाड़ा 7.8
डबोक 7.8
जैसलमेर 8
चित्तौड़गढ़ 8
बारां 8.1
जालौर 8.3
कोटा 9.2
जोधपुर 9.8
धौलपुर 9.8
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश