जयपुर, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। अग्रवाल ने कहा कि अशोक गहलोत पर टिप्पणी करना उन्हें अच्छा नहीं लगता। क्योंकि, जनता पहले ही बता चुकी है कि उन्होंने अपनी सरकार कितनी मेहनत, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ चलाई थी। उन्होंने गहलोत को सलाह दी कि वे आत्ममंथन करें और यह समझने का प्रयास करें कि उनकी सरकार जनता की नजर में असफल क्यों साबित हुई।
गहलोत पर कटाक्ष करते हुए अग्रवाल ने कहा, तू इधर-उधर की ना बात कर, तू बता कि कारवां कहां लूटा। उन्होंने गहलोत से राजस्थान पर बात करने और अपनी हार के कारणों पर विचार करने को कहा। मणिपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मणिपुर बहुत दूर है।
यह बयान अशोक गहलोत द्वारा मणिपुर हिंसा पर वहां के मुख्यमंत्री द्वारा माफी मांगने पर की गई टिप्पणी के जवाब में आया, जिसमें गहलोत ने कहा था कि जनता उनकी माफी स्वीकार नहीं करेगी। अग्रवाल ने गहलोत द्वारा भजनलाल सरकार को नकारा और निकम्मा कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गहलोत पराजय बोध से ग्रस्त हैं और यह समझ नहीं पा रहे हैं कि हार से क्या सबक लिया जाए।
अग्रवाल ने गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली…आगे नहीं बोलूंगा, लेकिन इस तरह की टिप्पणी उचित नहीं है। अग्रवाल ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने एक साल में क्रांतिकारी कार्य किए हैं। अपराध पर नियंत्रण रखा है। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चली है और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगाई है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में पार्टी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 160-170 सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगी।
—————
(Udaipur Kiran)