RAJASTHAN

संस्कारों से ही मनुष्य जन्म की सार्थकता: गोविंद कुमार

संस्कारों से ही है मनुष्य जन्म की सार्थकता : गोविंद कुमार

अजमेर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । विद्या भारती राजस्थान के सह संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने बुधवार को पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय द्वारा नागेश्वर बस्ती, नौसर में संचालित लक्ष्मीबाई संस्कार केंद्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य जन्म की सार्थकता तभी है जब उसमें संस्कार हों, अन्यथा मनुष्य और पशु में कोई अंतर नहीं रहता।संस्कार केंद्र में बच्चों को दैनिक जीवन की महत्वपूर्ण आदतों के बारे में बताया गया। गोविंद कुमार ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करने के लिए सजग रहें।इस अवसर पर पहल संस्था ने बच्चों को ट्रैक सूट और बैग वितरित किए। संस्था की निदेशक निधि बंसल ने संस्कार केंद्र के संचालन में नियमित सहयोग देने की घोषणा की और बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में अजमेर जिला संस्कार केंद्र प्रमुख संग्राम सिंह, सचिव योगेश गौड़, कोषाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज, पहल संस्था के विपुल और वैभव समेत स्थानीय अभिभावक भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top