CRIME

जमीन विवाद में वकील पर चली गोली, आरोपित गिरफ्तार

वकील पर चली गोली

नदिया, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थानांतर्गत भंडारखोला ग्राम पंचायत में जमीन विवाद को लेकर एक वकील पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गयी। हालांकि निशाना चूक जाने के कारण इस घटना में वकील की जान बच गई। गोली चलाने के आरोपित विजय घोष गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को रिमांड के आवेदन के साथ आरोपित को अदालत में पेश किया गया।

उल्लेखनीय है कि भंडारखोला ग्राम पंचायत अंतर्गत पानी नाला इलाके में सुमन घोष नामक वकील की जमीन है। वकील सुमन घोष का आरोप है कि उनकी जमीन के पीछे उसी इलाके का विजय घोष नाम का मिट्टी माफिया है। उसकी मिट्टी से लदी गाड़ी सुमन के जमीन से होकर गुजरती है। विजय घोष पर आरोप है कि विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी थी। वकील सुमन घोष अपने पिता और पड़ोसियों के साथ मंगलवार को जमीन की माप कर रहे थे, तभी विजय घोष और उनकी टीम ने अचानक उन पर हमला कर दिया, इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते। अचानक उसने असलहा निकाला और वकील सुमन पर गोली चलानी शुरू कर दी।

वकील सुमन घोष और उनके पिता समेत पड़ोसी अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग गये। इसके बाद सुमन घोष ने कृष्णानगर कोतवाली थाने में आरोपित विजय घोष के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विजय घोष को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, विजय घोष के परिवार ने सुमन घोष के आरोपों से इनकार किया है।

विजय घोष की पत्नी ने कहा कि उन्होंने सुमन घोष से जमीन खरीदने के लिए नकद भुगतान किया था। रजिस्ट्री होनी थी। लेकिन उन्होंने रजिस्ट्री नहीं की। उलटे सुमन घोष उन्हें पुलिस की धमकी देते थे। हालांकि शिकायत के आधार पर कृष्णानगर कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top