HimachalPradesh

चार जनवरी को होगी टीबी मुक्त भारत अभियान की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

धर्मशाला, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक चार जनवरी को धर्मशाला अस्पताल के सभागार में उपायुक्त कांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सभी बीएमओ और विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान समाजसेवी संस्थाओं के साथ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी बैठक में हिस्सा लेंगे।

बैठक में जिले भर में चलाए टीबी मुक्त भारत अभियान पर चर्चा की जाएगी। साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए भी अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। इस दौरान सभी अधिकारियों को अपने विभागों में लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अभियान के दौरान जनभागीदारी के अंतर्गत सभी विभागों की ओर से टीबी मुक्त भारत को लेकर गतिविधियां आयोजित की जानी हैं और दैनिक प्रतिवेदन भी वांछित है। इसके अंतर्गत जनप्रतिनिधि, युवा, स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी, एनसीसी, एनएसएस, रेड रिबन क्लब और टीबी चैंपियन की ओर से जागरूकता शपथ, रैली, खुली चर्चा आदि आयोजित की जाएंगी। बैठक में इन विषयों पर भी विशेष चर्चा की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि सरकार की ओर से शुरू किए इस अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जोखिमपूर्ण लोगों की टीबी की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top