HimachalPradesh

कांगड़ा जिला में यातायात नियमों की अनुपालना पर रहेगा फोक्स : उपायुक्त

धर्मशाला, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यातायात नियमों की अनुपालना पर विशेष फोक्स किया जाएगा इस के लिए जिलाभर में 31 जनवरी तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है इस के लिए नियमित तौर पर चालकों के आंखों के चेकअप कैंप, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ साथ युवक मंडलों को यातायात नियमों की जानकारी देना अत्यंत जरूरी है इसके साथ ही ब्लैक स्पाॅट चिह्न्ति करने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही खुद का और दूसरों का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 10 हजार लोग मर जाते हैं। जीवन अनमोल है और उसे बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन करके ही जागरूकता लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि माहभर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच सड़क सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और सड़क दुर्घटना के मामलों को कम करना है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top