Haryana

फरीदाबाद : लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपीगण

फरीदाबाद, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । लूट की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को अपराध शाखा एवीटीएस फरीदाबाद की टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देसी कट्टा व 2 लोहे की रोड बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार काे बताया कि अपराध शाखा टीम गांव भनकपुर फरीदाबाद एरिया में गश्त पर थी। जहां पता चला कि तीन लड़के मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार के साथ वाहन चालको को लूटने की फिराक में है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा गांव भनकपुर से गाँव सीकरी रोड पर मुम्बई हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे बीच रोड पर तीन नौजवान लडके रोड के दोनो तरफ से एकदम गाड़ी को रोकने के लिए रोड पर आकर गाड़ी के सामने खड़े हो गये जिनके हाथो में लोहे का सरिया व देशी कट्टा (पिस्तौल) दिखाई दिए। जिनमे से दो ने एक दम सरकारी गाडी के दोनों साइड की खिडक़ी के पास आकर खडे हो गये और दोनों ने एक साथ कहा की जो भी है निकल लो। तीसरा लडका गाडी के आगे पिस्तौल लेकर खडा था। पुलिसकर्मी ने गाड़ी के अंदर की लाइट जलाई तो पुलिस को वर्दी में देखकर तीनों लडके भागने लगे, जिनको अपराध शाखा टीम ने काबू कर लिया। देशी पिस्तौल सहित पकडे गए असलान उर्फ भब्बल वासी पैमा खेडा रोड मदीना कालोनी नकलपुर पुन्हाना नूहं। दूसरे लडका अनीस उर्फ अन्नी वासी पैमा खेडा से एक लोहे का सरिया तथा तीसरा लडका साहिद वासी पैमा खेडा को भी लोहे के सरिया के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो का अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पाया कि असलान उर्फ भब्बल के विरुद्ध पुन्हाना में नशा तस्करी का तथा थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार के साथ लूट का मामला दर्ज है। आरोपी अनीस उर्फ अन्नी के खिलाफ पुन्हाना में चोरी व पीओ का मामला दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ में अनीस उर्फ अन्नी से आदर्श नगर से वाहन चोरी के मामलों का खुलास हुआ है जिसमें अन्य आरोपी शामिल है। असलान उर्फ भब्बल से पूछताछ में सेक्टर-12 वाहन चोरी, एनएचपीसी एरिया में वाहन चोरी की वारदातों का खुलाया हुआ है, साहिद से वाहन चोरी की वारदात भूड कॉलोनी एरिया से खुलासा हुआ है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top