अलवर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र योजना के तहत अलवर नगर निगम क्षेत्र में एक केंद्र शुरू किया गया है। इस केंद्र पर नागरिक अपने घर का अनुपयोगी सामान, जैसे जूते, कपड़े, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर, किताबें, सजावटी सामान, और प्लास्टिक या धातु से बने सामान जमा करवा सकते हैं। इन सामानों को जरूरतमंद लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क ले जा सकते हैं।
यह केंद्र सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने आम जनता से अपील की है कि वे घर में पड़े अनुपयोगी सामान को सद्भावना केंद्र में दान करके जरूरतमंदों की मदद करें। बुधवार को सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता ने केंद्र पर 50 गद्दे और 40 कंबल दान किए।
आयुक्त नरूका ने बताया कि फिलहाल सद्भावना केंद्र पुराना सूचना केंद्र पर शुरू किया गया है। इसके अलावा, जल्द ही केडलगंज और रेलवे स्टेशन के रैन बसेरों, बस स्टैंड परिसर, और कालाकुआं स्थित सामुदायिक भवन में भी सद्भावना केंद्र खोले जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार