हिसार, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । आईकॉनिक साइट राखीगढ़ी हड़प्पा कालीन सभ्यता की पूरी दुनियां में सबसे बड़ी साइट है। खुदाई के बाद सभी साइटों को बंद कर दिया जाता था लेकिन इस वर्ष पर्यटकों के देखने के लिए दो साइटों को खुला रखा जाएगा। म्यूजियम का कार्य भी इस साल पूरा हो जाएगा। अब राखीगढ़ी में आने वाले पर्यटकों को निराशा हाथ नहीं लगेगी।जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव राखीगढ़ी में टीले नंबर तीन पर साइट को खुला रखने के लिए शेड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। टीले एक पर भी जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दिल्ली द्वारा राखीगढ़ी में पिछले तीन वर्षों में की गई खुदाई में जो अवशेष मिले हैं उनको देखने के इस दोनों साइटों को खुला रखा जाएगा। इस वर्ष लोगों को म्यूजियम की सौगात भी मिलेगी। म्यूजियम में रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस और कैफे बनकर तैयार हैं, जिनका इंटीरियर का काम भी पूरा कर दिया गया है। म्यूजियम की बिल्डिंग पूरी तरह से बनकर तैयार हैं। जल्द ही इंटीरियर का काम शुरू हो जाएगा। उसके बाद यह आने वाले पर्यटकों को वह सभी अवशेष देखने को मिलेंगे जो कि खुदाई के दौरान यहां मिले थे। म्यूजियम में कंकाल रखने का भी पूरा प्लान तैयार हो चुका हैं।राखी गढ़ी में पहली बार खुदाई वर्ष 1997-98 से 2000 तक डॉ. अमरेन्द्र नाथ के नेतृत्व में हुई थी। दूसरी बार 2003 से 2006 तक डेक्कन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर वसंत सिंधे के नेतृव में, तीसरी बार वर्ष 2013 से 2016 तक डेक्कन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर वसंत सिंधे के नेतृव में हुई थी। चौथी बार वर्ष 2020 से पांच जनवरी 2024 तक भारतीय पुरातत्व विभाग दिल्ली के अप्पर महानिदेशक डॉक्टर संजय कुमार मंजुल के नेतृत्व में खुदाई चल रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर