Haryana

हिसार में तीन गायों की मौत, वीडियो वायरल होने पर जागे अधिकारी

अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही तीनों गायों के शव उठा ले गए पशुपालक

हिसार, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर की नई सब्जी मंडी के पास तीन गायों की संदिग्ध

हालत में मौत का मामला सामने आया है। जब तक पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे

तो उससे पहले ही पशुपालक इन गायों के शव उठा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नई सब्जी मंडी के पास तीन गायों की

संदिग्ध मौत हो गई। गायों के शव मंडी परिसर में टॉयलेट में पड़े मिले। किसी ने गायों

के शवों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिस पर पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही पशुपालक या कोई और इन गायों के शव उठा ले गए।

पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. सुभाष जांगड़ा ने बताया कि जैसे ही उनके पास

वीडियो आया तो उन्होंने हिसार राजकीय पशु चिकित्सालय के सर्जन और वीएलडीए को मौके पर

जाकर जांच करने के आदेश दिए। टीम मौके पर पहुंची तो लोकेशन वीडियो के मुताबिक सही पाई

गई, लेकिन मौके पर कोई पशु नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे पशु पशुपालकों

के होंगे। इसलिए वे वीडियो वायरल होते ही उठाकर ले गए।

आसपास के लोगों ने कहा कि नई सब्जी मंडी में श्यामलाल ढाणी और टिब्बा दानाशेर

के पशुपालक अपने पशुओं को दूध निकालने के बाद छोड़ देते हैं। रात भर पशु मंडी में ही

घूमता रहता है और सुबह पशुपालक फिर से उन्हें ले जाते हैं। दूध निकालने के बाद फिर

से मंडी में छोड़ देते हैं। नगर निगम भी सब्जी मंडी सहित इस एरिया में पशु पकड़ अभियान

चलाया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद लगातार पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। पशुपालन

विभाग गायों की मौत का पता लगा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top