गांव गद्दी खेडी स्थित खेत में मिला जमीन में दबाया शव, पांच दिन से लापपता था युवक
पुलिस ने जमीन खाेदकर निकाली लाश, कराया पाेस्टमार्टम
रोहतक, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । गांव गद्दी खेड़ी में व्यक्ति की हत्या कर शव को खुर्दबुर्द करने की नियत से खेत में दबाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर बुधवार काे पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जमीन में दबाये गए शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पांच दिन पहले घर से किसी काम से गया था, लेकिन वह वापिस नहीं लौटा।
मृतक की पत्नी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर को ग्रामीणों ने गांव गद्दी खेडी स्थित खेत में जमीन में एक युवक का शव दबा हुआ देखा। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एफएसएल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकाला। मृतक की पहचान गांव गद्दी खेडी निवासी परमजीत के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
मृतक की पत्नी गुरमती ने बताया कि उसका पति परजीत उर्फ तांगा 28 दिसंबर को सुबह काम के सिलसिले में घर से गया था, जो घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद आसपास व रिश्तेदारियों में तलाश किया गया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में परिजनों से पता किया। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल