Haryana

जींद : बिल नहीं भरने पर बिजली निगम की टीम ने उखाड़े मीटर

जुलाना में गठित की गई टीम।

जींद, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे में बिजली निगम की टीम ने बिजली बिल नहीं भरने वालों पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को मीटर उखाड़ दिए। निगम की इस कार्रवाई से डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कम मच गया और निगम कार्यालय पहुंच कर बिलों की बकाया राशि भरते नजर आएं।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की जुलाना सब डिवीजन के उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने बिजली बिल नहीं भरने वालों को सबक सिखाने के लिए दो महिला कर्मचारियों सहित फोरमैन और लाइमैन की टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद विरेंद्र गोयत के नेतृत्व में टीम ने जुलाना में कार्रवाई शुरू की और लगभग 10 डिफाल्टर उपभोक्ता के मीटर उखाड़े गए और 15 उपभोक्ताओं से डिफाल्टिंग राशि भरवाई गई। बिजली निगम की टीम की इस कार्रवाई से जुलाना में डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कम मच गया और कई उपभोक्ताओं ने निगम कार्यालय में पहुंच कर बिजली बिलों की बकाया राशि भरी। उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जुलाना सब डिवीजन की करोड़ों रुपये की डिफाल्टिंग राशि उपभोक्ताओं की तरफ बकाया है। लेकिन उपभोक्ता बकाया राशि नहीं भर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top