चंडीगढ़, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की सिफारिश पर सरकार ने परिवहन विभाग में तैनात पुलिस अधिकारियाें काे बदलना शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग में तैनात पुलिस अधिकारियाें काे उनके मूल विभाग में भेजने का काम शुरू हाे गया है। हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान सरकार ने परिवहन विभाग में आईएएस की जगह आईपीएस तथा एचसीएस अधिकारियों के स्थान पर एचपीएस अधिकारियों की तैनाती शुरू की। परिवहन विभाग में वर्तमान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर तथा एडीजीपी नवदीप विर्क भी रह चुके हैं।
तत्कालीन मनोहर सरकार ने एक नया तजुर्बा करते हुए एचपीएस अधिकारियों को तैनात किया था। अब परिवहन मंत्री अनिल विज के पत्र लिखे जाने के बाद सरकार ने परिवहन विभाग में तैनात आईपीएस अधिकारी नवदीप विर्क के स्थान पर आईएएस अशोक खेमका को परिवहन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया है। इसके बाद विभाग में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी व अन्य पदों पर तैनात पुलिस अफसरों व कर्मियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। पहली प्रक्रिया में मोटर व्हीकल अफसर के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टरों को वापस पुलिस विभाग में भेज दिया गया है। विभाग के नए प्रस्ताव में पहले की तरह विभागीय कर्मियों की ही तैनाती की जाएगी। इस बीच आरटीए के पदों पर एचपीएस को हटाकर एचसीएस अधिकारियों को तैनात करने की सिफारिश भी कर दी गई है।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में साफ किया कि सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग होती हैं। इसलिए सिद्धांत ये कहता है कि पुलिस और सिविल अपने अपने विभाग में ड्यूटी करें, पर कुछ लोग तिकड़म लगाकर सिविल पदों पर आकर बैठ गए थे। इन्हें व्यवस्था समझ नहीं आती। इसलिए मैंने पत्र लिखा था कि यह ठीक नहीं है। जिसके बाद इन्हें हटाया जा रहा है। कुछ को हटा दिया कुछ को हटा दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा