RAJASTHAN

राज्यपाल ने नव वर्ष की बधाई देते हुए सबके मंगल की कामना की

विद्यार्थी बौद्धिक क्षमता बढ़ाने पर करें ध्यान केन्द्रित : राज्यपाल

जयपुर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से बुधवार को बड़ी संख्या में आम और विशिष्ट जनों ने मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्यपाल बागडे ने भी सभी को बधाई देते हुए सभी के मंगल की कामना की।

राज्यपाल बागडे से मिलने के लिए नव वर्ष के पहले दिन प्रातः से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। राज्यपाल को गणमान्य लोग, विभिन्न विभागों, राज्यपाल सचिवालय के अधिकारी, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों ने मिलकर नव वर्ष की बधाई दी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top