RAJASTHAN

हस्तशिल्प उत्सव 9 से : पोस्टर का विमोचन, तैयार होंगे 15 डॉम

jodhpur

जोधपुर, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के रामलीला मैदान में नौ जनवरी से आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 के पोस्टर का विमोचन बुधवार को संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सर्किट हाउस में किया।

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के मुख्य समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया पोस्टर विमोचन के बाद कानून मंत्री जोगाराम पटेल को 9 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले हस्तशिल्प उत्सव पूरी जानकारी दी गई। इस दौरान शहर विधायक अतुल भंसाली, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि राइजिंग राजस्थान की थीम पर आयोजित होने वाले इस मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में करीब 15 लाख लोग शिरकत करते है जहां पर विभिन्न प्रकार की हजारों स्टॉल लगने के साथ ही मेले में अलग अलग विषयों पर उद्यमियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े मेले का यह 34वां संस्करण है जिसके लिए 15 समितियों का गठन किया गया है। सभी समितियां अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए जोर शोर से मेले की तैयारियों कर रही है।

इस बार मेले में मजबूत और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। मेले में कुल 15 अलग-अलग डोम बनाए गए हैं और लगभग 714 स्टॉल्स तैयार की गई है। मेले में अलग-अलग साइज की स्टॉल्स तैयार की गई है। वहीं डोम के अलावा भी अन्य उपयुक्त स्थल पर छोटी-छोटी स्टॉल्स लगाई गई है। उन्होंने बताया कि डोम ए और बी में सबसे अधिक 60 स्टॉल्स तैयार की गई है। इस बार मेले में भेंट द्वारका थीम पर 80 गुणा 170 का विशेष डोम तैयार करवाया जाएगा। इस डोम में भेंट द्वारिका के मार्ग की ही तरह सुरंग तैयार की जाएगी और उसमे भेंट द्वारकाधीश का मंदिर भी बनाया जाएगा। इस टनल में प्रवेश करने के साथ ही हर किसी को यह एहसास होगा कि वह भेंट द्वारका की ही यात्रा कर रहा है और इस टनल में समुद्री जीव, वनस्पतियों का भी जीवंत प्रदर्शन होगा।

सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम

इंफ्रा कमेटी के कोऑर्डिनेटर दीपक माथुर ने बताया कि मेले में प्रत्येक दिन दोपहर में अलग-अलग विषयों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे वहीं प्रतिदिन शाम को आमजन के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए मेला स्थल पर दो अलग-अलग सेमिनार हॉल तैयार किए गए हैं। एक बड़ा सेमिनार हॉल तैयार किया गया है जिसमें लगभग 700 लोगों के बैठने की क्षमता होगी, वही एक छोटा सेमिनार हॉल तैयार किया गया है जिसमें लगभग 200 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

सेंट्रल पंडाल के लिए विशालकाय डॉम

इंफ्रा कमेटी के कोऑर्डिनेटर राजेंद्र राठी ने बताया कि हर बार सेंट्रल पंडाल मेले का आकर्षण का केंद्र रहता है और मेले में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति सेंट्रल पंडाल का अवलोकन जरूर करता है। इस बार भी सेंट्रल पंडाल को बेहद आकर्षक रूप से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला स्थल के बीच में 110 गुणा 140 का विशाल सेट्रल पंडाल तैयार किया गया है। इंफो कमेटी के कोऑर्डिनेटर दीपक माथुर ने बताया कि मेले की करीब 220 स्टॉल्स केंद्रीय और केंद्र और प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के लिए आरक्षित की गई है जिनमें मुख्य रूप से ईपीसीएच, डीसी हेंडीक्राफ्ट, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, नाबार्ड, केंद्रीय जूट बोर्ड, केंद्रीय ऊन बोर्ड, प्रमुख है। इंफ्रा कमेटी के महेन्द्र कांकरिया ने बताया कि मेले में प्रवेश द्वार के साथ ही केनोपी में 48 स्टॉल्स लगाई जा रही है। इन सभी स्टॉल पर छोटे-छोटे आर्टिजन को बिठाया जाएगा , जो लाइव अपने उत्पादों का लाइव प्रदर्शन करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top