फरीदाबाद, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । नववर्ष पर सेक्टर-16 स्थित मैरिंगो एशिया अस्पताल बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा। आज नए साल के मौके पर हॉस्पिटल में 8 लडक़ों और 2 लड़कियों का जन्म हुआ है। 5 बच्चे सामान्य डिलीवरी और 5 बच्चे सीजेरियन डिलीवरी से पैदा हुए हैं। हॉस्पिटल में इस दिन बच्चा पैदा होने की ख़ुशी में न्यू ईयर मनाया गया और बच्चों के माता-पिता को नए साल की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स से ऑब्सटेट्रिक्स, गायनोकॉलोजी एवं मिनिमली इनवेसिव लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग की क्लीनिकल डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. निशा कपूर ने बताया कि जैसे एक नया साल एक नई आशा लेकर आता है, ठीक वैसे ही एक बच्चे का आगमन भी परिवार में एक नई उम्मीद लेकर आता है। इसलिए हर साल इस दिन कई दंपति अपनी इच्छा से डिलीवरी कराते हैं। फरीदाबाद के अलावा नोएडा और गुरुग्राम से भी महिलाएं डिलीवरी कराने आईं। ऑब्स्टेट्रिक्स एवं गायनोकॉलोजी विभाग की एसोसिएट क्लीनिकल डायरेक्टर एवं हेड यूनिट-2 डॉ. श्वेता मेंदिरत्ता ने कहा कि डिलीवरी के बाद माँ और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें कुछ दिन बाद घर भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. नवनीत छाबड़़ा, पीडियाट्रिक्स विभाग से डॉ. संजीव दत्ता, डॉ. लोकेश महाजन ऑब्सटेट्रिक्स, गायनोकॉलोजी एवं मिनिमली इनवेसिव लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग की क्लीनिकल डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. निशा कपूर , ऑब्स्टेट्रिक्स एवं गायनोकॉलोजी विभाग की एसोसिएट क्लीनिकल डायरेक्टर एवं हेड यूनिट-2 डॉ. श्वेता मेहंदीरत्ता और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कनिका बजाज, डॉ अपर्णा अग्रवाल, एनेस्थीसिया विभाग के डायरेक्टर डॉ. आर.के. सिंह के साथ-साथ हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर