– अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता शिविर
मीरजापुर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आदर्श इंटर कॉलेज, विसुंदरपुर के प्रांगण में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने की।
शिविर का शुभारंभ अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर बालिकाओं के कानूनी अधिकार, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, स्वावलंबन, सेनेटरी पैड, सर्वाइकल कैंसर, और यातायात नियमों के महत्व पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विनय कुमार त्रिपाठी ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी और 18 वर्ष से कम आयु में वाहन न चलाने की चेतावनी दी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक, स्टाफ और डीएलएसए से जुड़े वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे। जागरूकता शिविर ने छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विनय आर्या ने बालिकाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनों और मिशन शक्ति के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
वनस्टाफ सेंटर प्रबंधक पूजा मौर्या ने कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, और महिला हेल्पलाइन जैसी योजनाओं की प्रक्रिया समझाई।एसआई रामपाल मिश्र ने किशोर अपराधों से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा