लातेहार, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज के पास बुधवार को मोटरसाइकिल और बोलेरो की सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। फिलहाल, मृत युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों युवक जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक बोलेरो से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि मृत युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान कराने की कोशिश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार