Jammu & Kashmir

कटरा जा रहे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने फिर रोका

जम्मू,, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व सांसद लाल सिंह, पूर्व मंत्री योगेश साहनी और अन्य नेताओं को नोमाइन चेक पोस्ट पर पुलिस ने रोक दिया। यह नेता हिरासत में लेने के बाद छोड़े गए जो संघर्ष समिति कटरा के सदस्यों से मिलने के लिए कटरा जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने इन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जिस पर वहां पर इन नेताओं ने नारेबाजी की। हालांकि बाद में संघर्ष समिति के सदस्य खुद कटरा से चलकर कांग्रेस नेताओं से मिलने पहुंचे और आंदोलन के प्रति उनके समर्थन की सराहना की।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top