पुलिस व एचपीसीएल के अधिकारियों ने की समन्वय बैठक हिसार, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला के बरवाला व उकलाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की रामामंडी-रेवाड़ी-कानपुर भूमिगत तेल पाइपलाइन की सुरक्षा अब एचपीसीएल अधिकारी व पुलिस मिलकर करेंगे। इसके लिए दोनों विभागों की समन्वय बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस संबंध में दोनों विभागों की जिला स्तरीय सुरक्षा समंवय बैठक बुधवार को हुई। सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार मोहन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एचपीसीएल तेल पाइपलाइन की सुरक्षा बारे विचार विमर्श किया गया। बैठक में एचपीसीएल के अधिकारियों द्वारा पाइपलाइन एवं इसकी सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एचपीसीएल द्वारा पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए एचपीसीएल व पुलिस के आपसी सहयोग व लगातार तालमेल बनाए रखने के संबंध में बैठक में निर्णय लिया गया। इसमें पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने व चोरी के मामले में तुरंत मौके का मुआयना करने, जांच रिपोर्ट, आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा इन मामलों पर त्वरित जांच की कार्रवाई पर भी बैठक में चर्चा की गई। सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार मोहन ने एचपीसीएल के अधिकारियों को जिला पुलिस की तरफ से तेल पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए पूर्णतया सहयोग करने का आश्वासन दिया ताकि राष्ट्र की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। एचपीसीएल के अधिकारियों ने पाइपलाइन सुरक्षा में सहयोग देने के लिए पुलिस विभाग का धन्यवाद किया। इस बैठक में पुलिस उप अधीक्षक बरवाला सुमित कुमार, थाना प्रबंधक बरवाला, उकलाना और एचपीसीएल के अधिकारी तरुण व शैलेन्द्र उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर