HEADLINES

बारह दिन शीतावकाश के बाद 2 जनवरी को खुलेगा हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

-अदालतों में बैठकर जज करेंगे न्यायिक कार्य

प्रयागराज, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट शीतकालीन अवकाश के चलते 12 दिन से बंद था। बृहस्पतिवार 2 जनवरी को हाईकोर्ट खुल रहा है और उस दिन से कोर्टों में न्यायिक कार्य शुरू होगा।

इस बीच छुट्टी के चलते न्यायाधीश अदालतों में नहीं बैठ रहे थे और कोई अदालती कार्रवाई नहीं हुई। हाईकोर्ट खुल जाने से अब लम्बित केसों की सुनवाई शुरू हो जाएगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के कुल 160 पद स्वीकृत हैं। इन 160 स्वीकृत पदों के सापेक्ष वर्तमान समय में आधे जज काम कर रहे हैं। इधर कई वर्ष से हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति नहीं हुई है। जजों की नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट की कोलेजियम ने वकीलों के नाम सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट को भेजा है, परन्तु लम्बी प्रक्रियाओं के चलते अभी तक कोई नियुक्ति नहीं हो सकी है। फलतः मुकदमों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमों की संख्या में बढ़ोत्तरी के चलते पुराने मुकदमों की सुनवाई तो दूर रही नये दाखिल फ्रेश केस की भी सुनवाई पूरी नहीं हो पा रही हैं। सरकारी सर्विस के मामले में बर्खास्त हुए कर्मचारियों की याचिकाओं पर काउंटर एवं रिज्वाइंडर हलफनामा दाखिल हो जाने के बाद भी वर्षों से केस लम्बित है और उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top