जलपाईगुड़ी, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजगंज ब्लॉक के साहुडांगी रामकृष्ण मिशन में बुधवार को कल्पतरु उत्सव का आयोजन किया गया। इस दिन सबसे पहले मंगल आरती, रामकृष्ण की पूजा, चंडी पाठ, भक्ति गीत और विशेष पूजा की गई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों से कई भक्त साहूडांगी रामकृष्ण मिशन पहुंचे।
आयोजकर्ता ने बताया कि 01 जनवरी, 1886 को ठाकुर श्रीरामकृष्ण देव कल्पतरु रूप धारण किए थे। इस दौरान उनसे जो मनोकामना मांगी गई थी। उसे उन्होंने पूरा किया था। इसलिए हर साल जनवरी के पहले दिन को कल्पतरु उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार