Haryana

गुरुग्राम: सेवानिवृत सफाई कर्मचारियों को फिर से मिलेगा रोजगार 

गुरुग्राम, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । अगस्त-2024 से नगर निगम गुरुग्राम से सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मचारियों को फिर से रोजगार दिया जाएगा। सेवानिवृत हुए दोबारा से काम करने के इच्छुक सफाई कर्मचारी नगर निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को कहा कि इससे एक ओर जहां सफाई कर्मचारियों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों को भी पुन: रोजगार मिल सकेगा। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को भी और अधिक बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि फिर से रोजगार पाने वाले सफाई कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा निर्धारित वेतन की अदायगी की जाएगी।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top