Haryana

गुरुग्राम: छत से धक्का देकर पत्नी की हत्या करने के  आरोपी पति सहित तीन गिरफ्तार 

-घरेलू कलह के चलते की थी पत्नी की हत्या

गुरुग्राम, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत से धक्का पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति समेत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पति ने इस घटना को अंजाम घरेलू कलह के चलते दिया था। पुलिस हिरासत में पूछताछ में आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को थाना सेक्टर-5 पुलिस को रितु नामक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाने की सूचना अस्पताल की ओर से दी गई। सूचना पाकर थाना सेक्टर-5 की पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची तथा शव का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा सीन-ऑफ-क्राइम व फिंगरप्रिंट की पुलिस टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया।

मृतका के भाई ने पुलिस टीम को लिखित शिकायत देकर कहा कि उसकी बहन रितु की शादी वर्ष-2007 में रोहित निवासी गुडग़ांव गांव से हुई थी। 30 दिसंबर 2024 को उनको सूचना मिली की उनकी बहन छत से गिर गई है, जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई है। भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के पति रोहित ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी बहन को नीचे फेंका है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-5 गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किय गया।

पुलिस थाना सेक्टर-5 की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान रोहित (पति), राजबीर व कांता सभी निवासी गुडग़ांव गांव के रूप में हुई है। आरोपी रोहित व राजबीर को 31 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम से तथा आरोपी कांता को एक जनवरी 2025 को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी को छत से धक्का दे दिया था। जिससे नीचे गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी रोहित को एक दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। आरोपी राजवीर व आरोपी कांता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top