गाड़ियों में तोड़फोड़ कर 3.70 लाख लूटे
पलवल, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में बच्चों के बीच शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि दाे गुटाें के बीच खूनी संघर्ष हाे गया। झगड़े के दौरान एक पक्ष के करीब 25 लोगों ने दूसरे पक्ष के 3 महिलाओं सहित 5 को घायल कर दिया। ट्रैक्टर सहित चार गाड़ियों को तोड़ कर 3.70 लाख रुपए को लूटे और घरेलू सामान को भी तोड़ दिया। पुलिस ने 15 नामजद सहित 25 के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार साकिर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बुधवार सुबह बच्चों को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात की रंजिश रखते हुए सुब्बी, रासिद, मुस्तुफा, समसू, मुबारिक, उस्मान, इस्लाम, अकतर, युनुस, रुक्कू, रफीक, शहीद, सलमान, मुबीन और अकबर अवैध हथियार, लाठी, डंडा व फरसा लेकर उनके घर पर चढ़ आए। आरोपियों ने फिरदाैस, फरीदा, फरदी, साबिर और इरसाद को मारकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उनके गेट पर खड़ी गाड़ी को तोड़कर उसमें रखे 2 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए, जिन्हें वह झांडा गांव से लेकर आया था। इसके अलावा आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी उनकी तीन अन्य गाडियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
झगड़ा खत्म होने के बाद गांव के पंच उनके घर आए और कहा कि अब कोई झगड़ा नहीं करेगा। कल आकर दोनों पक्षों का फैसला करा देंगे। लेकिन उसके बाद शाम को उसका छोटा भाई साबिर जब खाना खाने घर गया तो उसे उक्त लोगों ने उसके भाई को घर से उठा लिया और आरोपी मुस्तुफा के घर ले जाकर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। इसके बाद पास में ही स्थित उसके चाचा अतरू के घर पर हमला बोल दिया और उनके घर में तोड़फोड़ कर अलमारी में रखे 1 लाख 20 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के गहनों को लूट लिया। धमकी दी कि यदि दोबारा कहीं दिखाई दिए तो जान से खत्म कर देंगे आज तो बच गए।
उटावड़ थाना प्रभारी हरी किशन ने बताया कि पीड़ित साकिर की शिकायत पर 15 नामजद सहित 25 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले को शांत कराया था। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन सभी आरोपी फरार है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग