—काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर आरती के साथ आंग्ल नववर्ष 2025 का स्वागत
वाराणसी,01 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर नमामि गंगे के सदस्यों ने बुधवार को मां गंगा की आरती उतारकर नए साल 2025 में विकसित भारत व भारतवासियों की सुख और समृद्धि के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा । इस दौरान गंगा द्वार पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए श्रद्धालु भी उपस्थित रहे, जो मां गंगा की आराधना और नए साल के स्वागत के साक्षी बने। गंगा आरती के दौरान गंगा द्वार हर-हर महादेव एवं हर-हर गंगे के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा । मां गंगा की आरती के साथ देश और समाज के सुख-समृद्धि की कामना की गई। विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर मौजूद श्रद्धालुओं ने मां गंगा के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए नए साल का स्वागत किया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा और उनकी सहायक नदियों की स्वच्छता के संदर्भ में शपथ दिलाई गई । राजेश शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि विश्व कल्याण और शांति की मनोकामना के साथ हमने समस्त श्रद्धालुओं के साथ मां गंगा की आरती उतारी है । भारतीय संस्कृति के अनादि काल से अनंत काल के प्रवाह की साक्षी गंगा की अविरलता, निर्मलता और सतत प्रवाह के लिए कामना की गई है ।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी