CRIME

जींद से अमेरिका भेजने के नाम पर 15 लाख, 2500 यूरो तथा 1500 डॉलर की राशि ठगी

जींद 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । जींद जिले की सफीदों पुलिस ने वर्क वीजा पर अमेरिका भेजने का झांसा देकर 15 लाख रुपये, 2500 यूरो तथा 1500 डॉलर हडपने पर बाप बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

राहडा मोहल्ला निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सीमेंट, बजरी की दुकान है। जहां सफीदों के इशु तथा उसका पिता संजय शर्मा आते-जाते रहे हैं। संजय शर्मा पिछले दो साल से अमेरीका में रह रहा है। इशु ने कहा कि उसका पिता अमेरिका में अच्छी कमाई कर रहा है। वह उसके बेटे को वर्क वीजा पर नंबर एक में अमेरीका भेज कर उसे काम दिलवा देंगे। जिसकी एवज में 42 लाख रुपये की डिमांड की गई। इशु ने अपने पिता संजय शर्मा से बात करवाई। आरोपित ने उन्हें पक्का विश्वास दिलाया। जिसमें 15 लाख रुपये एयर में बैठने तथा बकाया राशि अमेरिका पहुंचने के बाद देने को कहा।

अगस्त 2024 में आरोपितों का 15 लाख रुपये दे दिए गए। सितंबर माह में आरोपित ने कहा कि बेटे का वीजा लग गया है। आरोपित ने दो लाख 70 हजार रुपये विदेशी करेंसी के नाम पर लेकर 2500 हजार यूरो तथा 1500 डॉलर दे दिए गए। छह सितंबर 2024 को उसका बेटा दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गया। एयरपोर्ट में चेक इन से पहले फोन कर उसे बाहर बुला लिया गया। जिस पर उसके बेटे को बताया गया कि तकनीकी कारणों से टिकट रद्द हो गया है।

अब कुछ दिन दिल्ली इंतजार करना पड़ेगा। आरोपित इशु ने यूरो, डॉलर तथा उसके बेटे के पासपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया। बावजूद उसके बेटे को अमेरीका नही भेजा गया। जब उसने रुपये वापस लौटाने के लिए कहा तो आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना सफीदों पुलिस ने शिकायत के आधार पर इशु तथा उसके पिता संजय के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top