Punjab

छह जनवरी को गुरु ग्रोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व शंभू बार्डर पर मनाएंगे किसान

चंडीगढ़, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब के खनौरी व शंभू बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने ऐलान किया है कि आगामी छह जनवरी को शंभू में गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। यह फैसला बुधवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

पंधेर ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजाब भर से किसानों व संगतों को शंभू बार्डर पर पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में पंजाब सरकार से मांग की गई कि विधानसभा सत्र के दौरान केंद्र सरकार के जारी कृषि मार्केटिंग पॉलिसी ड्रॉफ्ट को रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया जाए। पंधेर ने कहा कि बहुत जल्द बैठक बुलाकर दिल्ली कूच का ऐलान किया जाएगा। जब तक केंद्र सरकार कोई ठोस फैसला नहीं लेती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top