जोधपुर, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । नागौर जिले से चांदी के आभूषण बनाकर जोधपुर लाए गए एक व्यक्ति के आभूषण एक सुनार लेकर चंपत हो गया। उसे पुलिस के चालान काटने का डर दिखाया और बाइक से नीचे उतार कर भाग निकला। आरोपी ने अपना फोन आगे जाकर बंद कर दिया। इस बारे में पीडि़त ने उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। आभूषण में चांदी के छड़े है जोकि वजन में पौने तीन किलो बताए गए है।
उदयमंदिर थाने के एएसआई दिलीप सिंह के अनुसार नागौर जिले के श्रवण कंसारा पुत्र दामोदर कंसारा की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह चांदी के आभूषण बनाने का कार्य करता है। विनोद सोनी नाम के एक शख्स ने उसे कॉल कर चांदी के छड़े बनाकर जोधपुर लाने को कहा था। जिस पर वह नागौर से पौने तीन किलो चांदी के छड़े बनाकर लाया था। यहां पावटा में उतरने के बाद विनोद सोनी नाम का शख्स उसे बाइक पर लेने आया था। अंसल प्लाजा पहुंचने पर कहा कि उसके हेलमेट नहीं पहना है और पुलिस चालान काटने के साथ चांदी जब्त कर लेगी। तब उसे कहा कि वह आभूषण उसे दे दें और आगे पैदल चलकर पहुंचे वह पीछे आ रहा था। इस पर परिवादी श्रवण कंसारा कुछ आगे तक पैदल गया, मगर बाद में विनोद नहीं पहुंचा और मोबाइल बंद कर दिया। उसके चांदी के आभूषण यानी छड़ा की जोडिय़ां लेकर चंपत हो गया।
एएसआई दिलीप सिंह के अनुसार चांदी के छड़ों का वजन तकरीबन पौने तीन किलो बताया है। आरोपी का फोन फिलहाल बंद आ रहा है। उसे जल्द टे्रस किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश