Uttar Pradesh

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई, आधा दर्जन घायल

दुर्घनाग्रस्त वाहन

बलिया, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान के पास मंगलवार की मध्यरात्रि के बाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद के काफिले में शामिल एक गाड़ी बिजली के पोल को तोड़ती हुई गड्ढे में पलट गई। इस घटना में चालक और पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में घायलों के उपचार के दौरान मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद भी मौजूद रहे। उधर, हादसे की सूचना पर एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार और एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।

घायलों में राकेश निषाद (24) पुत्र संजय निषाद ग्राम बनकट अहिरौला आजमगढ़, रामरति (50) पत्नी विजय निषाद ग्राम हसनपुरा थाना बदलापुर जौनपुर, उषा (42) पत्नी जयप्रकाश ग्राम मलहनी थाना बदलापुर जौनपुर, गीता (40) पत्नी अमरनाथ निषाद ग्राम तेजीबागर थाना मल्हनी जौनपुर, इस्रावती निषाद (40) पत्नी राधे निषाद जनपद कुशीनगर और प्रेमशिला (28) पुत्री पवन कुमार थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर शामिल हैं। एडिशनल एसपी अनिल झा ने बताया कि दुर्घटना में घायलों का उपचार चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top